रो लेती हूँ मैं कभी -कभी

रो लेती हूँ मैं कभी -कभी 

sometimes I cry
रो लेती हूँ मैं कभी -कभी 

रो लेती हूँ मैं कभी -कभी 
इसलिए नहीं कि मैं कमजोर हूँ 
बल्कि इसलिए क्योंकि मैं... 
कमजोरी को साथ नहीं रखना चाहती 
बहा देना चाहती हूँ 

रो लेती हूँ मैं कभी -कभी 
इसलिए नहीं कि मैं हार चुकी हूँ 
बल्कि इसलिए क्योंकि मैं... 
उन भावों को साथ नहीं रखना चाहती 
जो मुझे हरा सकते हैं 

रो लेती हूँ मैं कभी -कभी 
इसलिए नहीं कि मुझे खुद पर भरोसा नहीं 
बल्कि इसलिए क्योंकि मैं ...
उन सवालों को साथ नहीं रखना चाहती
 जो मेरे भरोसे को तोड़ सकते हैं 

रो लेती हूँ मैं कभी -कभी 
इसलिए नहीं कि जीवन में कुछ अच्छा नहीं 
बल्कि इसलिए क्योंकि मैं... 
हर बुरे अनुभव को आँसुओं में बहा देना चाहती हूँ
 ताकि सब अच्छा ही साथ रहे ...

This poem is also available on my u-tube channel :Click here

Comments

Popular posts from this blog

हर हर महादेव!

My village

इसे तुम प्रेम कहते हो?