हमारे वीर जवान
हमारे वीर जवान
हमारे वीर जवान |
आजादी के मतवाले थे
भारत माँ के रखवाले थे
वे युवक हिम्मत वाले थे
खुद को भी किया बलिदान
वे लोग बड़े बलिदानी थे
सहकर भी लाखों दुःख
हमें दे गए कितने सुख
हर दुश्मन को हरा दिया
वे वीर जवान हमारे थे
करके खुद को भी बलिदान
न जाने दी माँ की शान
चरणों में जो हुए निहाल
वे मातृ भक्त हमारे थे
अपनी सारी यादें वे
हमारे दिल में छोड़ गए
साहस-बलिदान का पाठ
हमारे लिए भी छोड़ गए...
Comments