अपना देश
अपना देश
अपना देश |
रहते हैं हम जिस देश में
वह देश बड़ा भव्य है
अपना भी कुछ जीवन में
उसके प्रति कर्त्तव्य है
अपने देश की मिट्टी
हमारे लिए स्वर्ग है
अपने देश के वीरों पर
हमें बहुत गर्व है
वतन पर जो मर-मिटे
हम उन्हें स्मरण करें
उन देशभक्तों को
आज हम नमन करें
भारत के इतिहास का
बहुत बड़ा ये हिस्सा
आओ तुम्हें सुनाएँ हम
आजादी का किस्सा
गुलामी की थी दासता
बड़ा कठिन था रास्ता
धूल बन चुकी थी तब तक
हर किसी की आस्था
तब हर हिन्दुस्तानी जागा
विद्रोह में हर कोई भागा...
हर भारतवासी में जोश था,जुनून था
उन देशभक्तों में वीरता का खून था
प्यारे वतन के लिए
दे दी अपनी जान
मर कर भी न जाने दी
भारत माँ की आन
उन्हीं के कारण है
भारत की ये शान
इसलिए हैं करते हम
उन वीरों का गुणगान
देश के दीवानों
आजादी के मतवालों
करते बारंबार नमन हम
देश के रखवालों
ए देश के शहीदों!
तुम्हें हम भूल नहीं पाएंगे
जीवन में हर पल हम
तुमसे शिक्षा पाएंगे...
Comments