फिर से लौट आया
फिर से लौट आया
फिर से लौट आया |
छूट गया था जो पीछे
आज फिर से लौट आया
वो खोया हुआ अंदाज
आज फिर से लौट आया
जब झाँककर देखा
वर्तमान की खिड़की से
अतीत की ओर
वो सुनहरा जीवन
आज फिर से लौट आया
जो कल मुश्किल लगता था
आज बहुत प्यारा है
तो ये ख्याल आया
आज मुश्किल लगता है जो
उसे कल देखेंगे तो
वो भी प्यारा हो जाएगा
हर प्यारा लम्हा जिंदगी में यूँही
Comments