भैंस हमारी माता है?
भैंस हमारी माता है?
भैंस हमारी माता है? |
कक्षा में गुरू जी पढा रहे थे
शिष्यों को निबंध लेखन सिखा रहे थे
विषय "गऊ माता ",पहला वाक्य ~
"गाय हमारी माता है "
भोले बच्चे ने कहा ~
"गुरु जी! प्रश्न बड़ा है
मेरे सामने खड़ा है
माता उसे कहते हैं
जिसका दूध पीते हैं
तो क्या भैंस हमारी माता है? "
गुरु जी बोले ~
"बेटा, ऐसा नहीं कहते
सदियों से गायों को हमने
अपनी माँ माना है "
शिष्य बोला ~
"माँ होती तो उन्हें देखकर
हम यूं कतराते होते
आते ही दहलीज़ पर
लाठी से भगाते होते
झूठ बोलते हो गुरु जी
मैने सब कुछ देखा है
गाय माता, भैंस नहीं
ये तो सरासर धोखा है"
गुरु जी ने सोचा ~
"हम जो उन्हें पढाते हैं
वो सिखा भी पाते हैं?
क्या हम उन्हें रिश्तों का
यही अर्थ समझाते हैं?"
उस बालक के सवाल ने
दर्पण हमें दिखा दिया
उस दिन उसने मानो
गुरु जी को कुछ सिखा दिया...
This poem is also available on my u-tube channel :Click here
Comments