एक नया सफ़र
एक नया सफ़र
एक नया सफ़र |
जानते हैं कि आप कभी
समझ न सके हमें मगर
हम भी आपको न समझें
ये ज़रूरी तो नहीं...
जानते हैं कि आप कभी
माफ न कर सके हमें मगर
हम भी आपको माफ न करें
ये ज़रूरी तो नहीं...
जानते हैं कि आप कभी
जान न सके हमारी ताकत
मगर हम कमजोर पड़ जाएं
ये ज़रूरी तो नहीं...
एक फ़र्क था हम दोनों में
जो है और हमेशा रहेगा
जो आपके जैसा कभी
बनने नहीं देगा हमें...
ये तो अब तय है कि
रास्ते अलग हैं हमारे
हम भी शुरु करें नया सफ़र
जहाँ आप ढूँढ न पाएंगे हमें...
आपके साथ बिताए लम्हे
बन न जाएं जंजीरे कहीं
हम लेते हैं अलविदा आपसे
जानते हैं आप भूल जाएंगे हमें...
जानते हैं आप भूल जाएंगे हमें...
Comments
We all are unique and you have the ability to see my creativity 😂