माँ

माँ 

Mother's Day
माँ 

तुमसे ही तो हो पाती 
जीवन की शुरुआत है माँ 
कितना प्यार हमसे करती तू 
यह हमें भी ज्ञात है माँ 

कठिन तपस्या की होगी  
जब तुझको पाया है माँ 
तेरी ही ममता का हर पल
 हम पर रहता साया माँ 

ऊपर से जब हमें डाँटती 
मन ही मन तू रोती माँ 
मीठे सपने हमें दिखाकर 
तभी रात को सोती माँ 

भगवान कहाँ रहता है 
ये हमने कब जाना माँ 
हर पल तेरे ही संग रहकर 
तुझको ही सब माना माँ 

मीठी -मीठी रस मलाई 
तू है सबसे न्यारी माँ 
इस जग में लगती हमको 
तू ही सबसे प्यारी माँ 

रहता है याद हम सबको 
तेरे संग बीता हर पल 
यूं ही बना रहे हम पर 
तेरी ममता का आँचल 

तेरे दुख में दुख हैं मेरे 
तेरे सुख में मेरी खुशियाँ 
बसती है तुझमें ही माँ 
तेरे बच्चों की दुनिया 

For u tube :Click here



Comments

Popular posts from this blog

हर हर महादेव!

My village

इसे तुम प्रेम कहते हो?