काम चल गया

काम चल गया 

आप सभी ने तीन जादुई शब्दों के बारे में तो सुना ही होगा |तो चलिए, आज तीन सबसे ख़तरनाक शब्दों की चर्चा करते हैं |इन शब्दों ने हमारे देश के लगभग सभी लोगों को चपेट में ले लिया है, वे तीन शब्द हैं~"काम चल गया "|जी हाँ, दोस्तों! इतिहास गवाह है कि जिसका भी काम चल गया, उसने काम करना ही छोड़ दिया |व्यक्ति का विकास उसी पल रुक जाता है जिस पल उसका काम चल जाता है |
काम चल गया
काम चल गया 

किसी भी क्षेत्र में काम चलना एक विनाशकारी अवस्था है जहाँ आप खुद को उस मुकाम पर पाते हैं जहाँ यदि आपने खुद को संभाला नहीं तो भविष्य में आपका काम नहीं चल पाएगा |तो इसी पल से सावधान हो जाइये, इससे पहले कि आपका काम चलना बंद हो जाए |

यदि आपका काम नहीं चल रहा तो आप बधाई के पात्र हैं क्योंकि आप अपना काम चलाने के लिए आगे बढेंगे |मगर काम चल रहा है तो यह तूफान से पहले का सन्नाटा है |इसमें सावधान रहना बहुत जरूरी है |खुश होने की बजाय और मेहनत करने का प्रयास करें|मैंने इतना ही लिखा क्योंकि मेरा काम चल गया और आप शायद इतना भी नहीं पढेंगे क्योंकि आपका भी काम चल जाएगा |

Comments

Popular posts from this blog

हर हर महादेव!

My village

इसे तुम प्रेम कहते हो?