तू डर से जीत
तू डर से जीत
तू डर से जीत |
हर कदम को हर डगर पर
डर ने ही तो डगमगाया है
इसे छोड़ कर आगे जो बढ़े
जो चाहा वो पाया है
🐇तो आज ले ये फैसला
जगा ले खुद में हौंसला
इस फैसले पे जो चला
(तू पूछोगे कि क्या होगा)
🐰होंगे फिर सपने नए
डर को पीछे छोड़ के
बदलेगी फिर तेरी तकदीर ...
Just dare and dream
Don't ever leave
तू डर से जीत
(जीता जो डर से तू जीत लेगा सारी दुनिया)
💜💜💜
जिंदगी में होगा क्या
किसने ये जाना है
होता ना सदा, जो सोचा था
सबने ये माना है
🐇तू भी तो मान ले
बात ये जान ले
कुछ तो तू भी ठान ले
(अब पूछोगे कि क्या ठान लूं)
🐰ठान ले कुछ तो नया
जो होगा देखा जाएगा
तोड़ दे डर की ये जंजीर ...
Just dare and dream
Don't ever leave
तू डर से जीत
(जीता जो डर से तू जीत लेगा सारी दुनिया)
💜💜💜
मुश्किलें तो हम सब को
कितना कुछ सिखाती हैं
इनसे जो सीखें तो
तातक ये बन जाती हैं
🐇खुशियों का दुश्मन है ये
फिजूल एक बंधन है ये
किससे, क्यों डरना है क्या
(अब पूछोगे कि करना है क्या)
खुद को बना मजबूत तू
ढूंढ अपना वजूद तू
रख ले तू बस थोड़ा सा धीर ...
Just dare and dream
Don't ever leave
तू डर से जीत
(जीता जो डर से तू जीत लेगा सारी दुनिया)
This song is also available on u-tube :Click here
Comments