जीना है
जीना है
जीना है... |
गुज़र जाए ना ये वक्त भी ,गुजरे हैं आज तक जैसे सभी
हो जाता है ऐसा भी कभी-कभी, हर हाल में जीते हैं यहाँ सभी
तो बदला इरादा है
खुद से किया ये वादा है
जीवन अब आधा है
मौत से तो फिर भी ज्यादा है
इसे जीना है...
❤❤❤
जानती हूँ कि दुनिया में कोई मौत से बड़ा सच नहीं
जो भी चाहा, जो भी पाया ,सब रह जाता यहीं
कुछ भी ले जा सकते नहीं अपने साथ
पर छोड़ तो सकते हैं कुछ अपने बाद
हो चाहे जो भी अपने हालात
कुछ तो बदलना चाहिए इसके बाद
तो बदला इरादा है
खुद से किया ये वादा है
जीवन अब आधा है
मौत से तो फिर भी ज्यादा है
इसे जीना है...
❤❤❤
जिसे कहते हैं कि हमारा है, सब कुछ मिला है यहीं
इस कर्ज़ की एक बूंद भी, क्या चुका पाए कभी
सोचते हैं ये बात हम अगर आज
इस कर्ज़ के लिए फ़र्ज निभाएं आज
हो सकता है नए युग का आगाज
जिएंगे फिर खुशी से साथ-साथ
तो बदला इरादा है
खुद से किया ये वादा है
जीवन अब आधा है
मौत से तो फिर भी ज्यादा है
इसे जीना है...
❤❤❤
गुज़र जाएगा ये वक्त भी, गुजरे हैं आज तक जैसे सभी
हो जाता है ऐसा भी कभी-कभी ,हर हाल में जीते हैं यहाँ सभी
तो बदला इरादा है
खुद से किया ये वादा है
जीवन अब आधा है
मौत से तो फिर भी ज्यादा है
इसे जीना है...
Comments
Life ko achhe se jina hi sbse bdi jeet h