रुकना ना राही...
रुकना ना राही
रुकना ना राही |
ये मैने क्या सुना है, राही तू थक गया है
मंजिल से थोड़ी दूर ही, रास्ते में रुक गया है
ना ना ना ऐसा न करना
पछताएगा तू वरना
है तुझे आगे ही बढना
तू रुकना ना...
रुकना ना राही तेरी मंजिल बुला रही है
तेरी ओर अपने कदम बढा रही है
देख नजरें उठा ये कैसे मुस्कुरा रही है
स्वागत में तेरे पलकें बिछा रही है
❤❤❤
मान लिया तू है अकेला झूठा है दुनिया का मेला
जिस पर किया भरोसा वो तेरे जज्बातों से खेला
अब भी न हारना ,होना परेशान ना
अब होगा तेरा चुनौतियों से सामना
वक्त और किस्मत दोनों मिलकर तुझे आजमाएंगे
तुझे आगे बढ़ता देख खुद पीछे हट जाएंगे
तेरी हिम्मत के आगे वो कब तक टिक पाएंगे
तेरी जिंदगी को तेरे नाम ही कर जाएंगे
Struggle अभी जारी है
अब तुम्हारी बारी है
देखना है कौन
किस पर पड़ता भारी है...
❤❤❤
थोड़ी देर की ही बात है ,मुठ्ठी में तेरे सब हालात हैं
देख तुझको ये रास्ता भी खुद चलने लगा है
क्या कर सकता है तू, नहीं ये तुझको पता है
ना ना ना मुश्किल नहीं चलना
है तुझे आगे ही बढना
बहाने बना ना...
रुकना ना राही तेरी मंजिल बुला रही है
तेरी ओर अपने कदम बढा रही है
देख नजरें उठा ये कैसे मुस्कुरा रही है
स्वागत में तेरे पलकें बिछा रही है
रुकना ना राही तेरी मंजिल बुला रही है
मंजिल बुला रही है...
मंजिल बुला रही है...
❤❤❤
Must watch the motivational video on my u-tube channel :Click here
❤❤❤
मान लिया तू है अकेला झूठा है दुनिया का मेला
जिस पर किया भरोसा वो तेरे जज्बातों से खेला
अब भी न हारना ,होना परेशान ना
अब होगा तेरा चुनौतियों से सामना
वक्त और किस्मत दोनों मिलकर तुझे आजमाएंगे
तुझे आगे बढ़ता देख खुद पीछे हट जाएंगे
तेरी हिम्मत के आगे वो कब तक टिक पाएंगे
तेरी जिंदगी को तेरे नाम ही कर जाएंगे
Struggle अभी जारी है
अब तुम्हारी बारी है
देखना है कौन
किस पर पड़ता भारी है...
❤❤❤
थोड़ी देर की ही बात है ,मुठ्ठी में तेरे सब हालात हैं
देख तुझको ये रास्ता भी खुद चलने लगा है
क्या कर सकता है तू, नहीं ये तुझको पता है
ना ना ना मुश्किल नहीं चलना
है तुझे आगे ही बढना
बहाने बना ना...
रुकना ना राही तेरी मंजिल बुला रही है
तेरी ओर अपने कदम बढा रही है
देख नजरें उठा ये कैसे मुस्कुरा रही है
स्वागत में तेरे पलकें बिछा रही है
रुकना ना राही तेरी मंजिल बुला रही है
मंजिल बुला रही है...
मंजिल बुला रही है...
❤❤❤
Must watch the motivational video on my u-tube channel :Click here
Comments