देखो आई तीज

देखो आई तीज

Indian Festival
देखो आई तीज 

देखो-देखो आई तीज 
हरियाली का लेकर बीज 
खेतों में लाई हरियाली  
मन में भी छाई खुशहाली 
सारे पेड़ हरे-भरे 
फल-फूलों से भरे-भरे 
सब बच्चों से लदे हुए 
सब पर झूले बंधे हुए 
घर में भी डल गए झूले 
सब घूम रहे फूले-फूले 
मिलकर झूलो और झुलाओ 
खाओ मिठाई और खिलाओ 
खेलो-कूदो मौज मनाओ 
बादल को नीचे ले आओ
आती तीज,जाती तीज 
खुशियों के बो जाती बीज 
😊😊😊
My another blog :reenanarwal.blogspot.com



Comments

Popular posts from this blog

इसे तुम प्रेम कहते हो?

My village

हर हर महादेव!