हर हर महादेव!
हर हर महादेव! हर हर महादेव जो तीन लोक के स्वामी हैं ज्ञानी हैं, अंतर्यामी हैं ये संसार जिनमें विलीन है जो स्वयं ध्यान में लीन हैं मुकुट चाँद, जटा में गंगा जिनमें शक्ति अनंत है रक्षा कर संसार की कहलाए नीलकंठ हैं जिनका तीसरा नेत्र कर सकता विध्वंस है यह संपूर्ण जगत ही शिव-शक्ति का अंश है जिनके बिना जग अनाथ है वो मेरे भोलेनाथ हैं महादेव एक योगी हैं हम कृपा के भोगी हैं करते हम शत -शत नमन हैं आपके चरणों में महादेव हाथ जोड़कर बोलो सारे हर हर महादेव!!!
Comments
Voice-Over Services
Voice Over Companies in India