मुखौटेबाज
मुखौटेबाज
मुखौटेबाज |
दुनिया में बहुत से मुखौटेबाज होते हैं
होते हैं कुछ,कुछ और कहते हैं
हम सबके अपने-अपने मुखौटे होते हैं
किसी के बड़े तो किसी के छोटे होते हैं
कुछ लोग इस तरह जिया करते हैं
मुस्काते मुखौटे के पीछे दर्द पिया करते हैं
कुछ लोग धोखा दिया करते हैं
लोगों के भरोसे का कत्ल किया करते हैं
कुछ लोगों का मुखौटा सख्त होता है
पर पिघल जाता है जब बुरा वक्त होता है
कुछ लोगों का मुखौटा उनकी पहचान है
कुछ लोग अपने ही मुखौटे से परेशान हैं
अक्सर लोग मुखौटे पहन कर
मुखौटे हटाने की सलाह देते हैं
इन मुखौटों पर मत जाना जनाब
Comments