इस उम्मीद में
इस उम्मीद में...
इस उम्मीद में... |
हर रात हम सो जाते हैं
इस उम्मीद में...
कि कल फिर से उठ जाएंगे
हर वक्त में जी लेते हैं
इस उम्मीद में...
कि पल हैं,गुजर जाएंगे
असफल होकर भी प्रयास करते हैं
इस उम्मीद में...
कि इस बार सफल हो जाएंगे
हर उम्मीद पूरी तो नहीं होती
मगर फिर भी...
उम्मीद से भी उम्मीद लगाते हैं
इस उम्मीद में...
Comments