झूम लेती हूँ मैं अक्सर

झूम लेती हूँ मैं अक्सर

झूम लेती हूँ मैं अक्सर
Let's enjoy

बादलों की गड़गड़ाहट को सुनकर
हवा की सनसनाहट को सुनकर
पत्तों की सरसराहट को सुनकर
बारिश की छनछनाहट को सुनकर
पक्षियों की चहक को सुनकर
माटी की महक को चुनकर
झिलमिलाते पानी को देखकर
लहराते सागर को देखकर
टिमटिमाते तारों को देखकर
मुस्कुराते चाँद को देखकर
झूम लेती हूँ मैं अक्सर...

My another Blogs:

Comments

Popular posts from this blog

हर हर महादेव!

My village

इसे तुम प्रेम कहते हो?