Posts

Showing posts from December, 2020

झूम लेती हूँ मैं अक्सर

Image
झूम लेती हूँ मैं अक्सर झूम लेती हूँ मैं अक्सर बादलों की गड़गड़ाहट को सुनकर हवा की सनसनाहट को सुनकर पत्तों की सरसराहट को सुनकर बारिश की छनछनाहट को सुनकर पक्षियों की चहक को सुनकर माटी की महक को चुनकर झिलमिलाते पानी को देखकर लहराते सागर को देखकर टिमटिमाते तारों को देखकर मुस्कुराते चाँद को देखकर झूम लेती हूँ मैं अक्सर... My another Blogs: 1. Hopes in Life 2. Worldwide Haryanvi