अर्चना

अर्चना 

पूजा, सद्भावना
अर्चना
अर्चना एक अनुभूति है
एक भाव की जागृति है
एक उत्कृष्ट भाव~
 जो परम सत्य के समीप है

कि अनेक रूपों वाली
वो शक्ति एक है
हृदय से की जाने वाली
भक्ति एक है

जल, वायु,धरा,गगन
वो प्रकृति एक है
रीति-नीति, भाषा, सभ्यता
वो संस्कृति एक है

जिसे सब अनुभव करते हैं
वो संवेदना एक है
पशु-पक्षी और मानव की
वेदना एक है

मंदिर-मस्जिद, चर्च-गुरुद्वारा
मैं, तुम और वो एक हैं
हम सब उसी एक के
बस रूप अनेक हैं...


Comments

Wow its really humanity connection i m proud of u my sweetu sister
Reena Narwal said…
Thank you bhaiya😊

Popular posts from this blog

हर हर महादेव!

My village

इसे तुम प्रेम कहते हो?