Posts

Showing posts from August, 2019

ए किस्मत! तू मुझसे हार जाएगी

Image
ए किस्मत! तू मुझसे हार जाएगी  ए किस्मत! तू मुझसे हार जाएगी  कब तक मुझे सताएगी?  ए किस्मत!  मेरा वादा है  तू मुझसे हार ही जाएगी  हँसती होगी तू मुझ पर  कि एक पिद्दी सी लड़की  बातें बड़ी -बड़ी करती है  सही कहा तूने!   पिद्दी -सी हूँ मैं  अरे पगली, तू क्या जाने?  जिद्दी भी हूँ मैं  हँसती होगी तू मुझ पर  कि आम आदमी की औलाद हूँ मैं  जिसकी जीवन यूं ही मुश्किल होता है  सही कहा तूने!  एक आम आदमी की औलाद हूँ मैं  अरे पगली,तू क्या जाने?  इरादों से फौलाद हूँ मैं  हँसती होगी तू मुझ पर  कि तेरी चाल से अनजान हूँ मैं  बहुत बड़ी खिलाड़ी है ना तू  सही कहा तूने!  तेरी चाल से अनजान हूँ मैं  अरे पगली, तू क्या जाने?  अपने सपनों की जान हूँ मैं  तू कब तक मेरे सामने टिक पाएगी?  ए किस्मत!  मेरा वादा है  तू मुझसे हार ही जाएगी | Also available on my u-tube channel : Click here My an...

देखो आई तीज

Image
देखो आई तीज देखो आई तीज  देखो-देखो आई तीज  हरियाली का लेकर बीज  खेतों में लाई हरियाली   मन में भी छाई खुशहाली  सारे पेड़ हरे-भरे  फल-फूलों से भरे-भरे  सब बच्चों से लदे हुए  सब पर झूले बंधे हुए  घर में भी डल गए झूले  सब घूम रहे फूले-फूले  मिलकर झूलो और झुलाओ  खाओ मिठाई और खिलाओ  खेलो-कूदो मौज मनाओ  बादल को नीचे ले आओ आती तीज,जाती तीज  खुशियों के बो जाती बीज  😊😊😊 My another blog : reenanarwal.blogspot.com